शामली के थानाभवन में बंद हलवाई की दुकान में लगी आग, फर्नीचर व कीमती सामान जलकर राख

शामली जनपद के थानाभवन नगर में एक बंद हलवाई की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा फर्नीचर और कीमती सामान जलकर राख हो गया। घटना मोहल्ला मुजावरान की है, जहां कालू की चक्की के पास स्थित कन्हैया पुत्र सुरेश की हलवाई की दुकान में गुरुवार दोपहर अचानक धुआं उठता देखा गया। कन्हैया पिछले दो दिनों से एक शादी समारोह के कार्य से पानीपत गया हुआ था, जिसके चलते दुकान बंद थी। जैसे ही लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा, उन्होंने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया और दुकान का ताला तोड़कर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा काउंटर, दूध के डिब्बे, फ्रिज, कुर्सियां और अन्य फर्नीचर पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। सूचना पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन लोगों द्वारा आग बुझा लिए जाने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी रास्ते से ही वापस लौट गई। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दुकान स्वामी मौके पर नहीं पहुंचा था।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts