शामली:बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

शामली जलालाबाद। शनिवार को सहारनपुर से लोनी डिपो की बस संख्या यूपी-17 टी 9342, दोपहर दो बजे के बाद कस्बे के विद्युत उपकेंद्र, बरगद पेड़ के निकट पहुंची। इसी बीच चालक सुलेमान को बस से तार जलने की गंध का एहसास हुआ और उसने दिल्ली यमुनोत्री हाइवे किनारे पर बस को रोक दिया। नीचे की ओर देखा तो बस में आग लग रही थी। चालक सुलेमान और परिचालक संजीव कुमार ने तत्काल यात्रियों को बस से बाहर निकालना शुरू किया। पास में स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर रहे लोग भी मदद के लिए आए। पूर्व सभासद जनेश्वर सैनी और अन्य लोगों ने मिलकर यात्रियों और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार गौतम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। निकाय कर्मी पानी का टैंकर लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग बुझाने में समय लगने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पूरी तरह से आग को बुझाया। हालांकि, बस जलकर राख हो गई।

चालक की सूझबूझ से 30 यात्रियों की जान बचाई जा सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts