भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर।काकड़ा में श्रीमद भागवत कथा का प्रथम दिन।क्षेत्र के गांव काकड़ा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन कथा व्यास पंडित सत्य प्रकाश ने कहा कि भागवत कथा के सुनने से जीव मात्र का कल्याण होता है । उन्होंने कहा कि भाग्य , भक्ति , वैराग्य और ज्ञान से मुक्ति पाने के लिए भागवत का श्रवण करें। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत महात्मय का भी अति सुंदर वर्णन किया ।
इससे पूर्व श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गांव प्रधान पति नीरज बालियान ने पूजन कर किया तथा श्रीमद् भागवत जी की स्थापना सुबोध गौतम व लड्डू गोपाल की स्थापना सोहनवीर ने की । इस दौरान सुरेंद्र शर्मा , कृष्ण पाल , राजवीर , रामपाल , शिवकुमार , जगत सिंह , सुमन देवी व सीमा शर्मा आदि मौजूद रही ।