रामगढ़ अलवर में एकादशी पर्व के अवसर पर बहादरपुद रोड स्थित श्याम मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। शेड मोहल्ले से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों की पदयात्रा पूर्व सरपंच एडवोकेट देवेंद्र दत्त के नेतृत्व में ध्वज हाथ में लेकर रवाना हुई। यह यात्रा मुख्य बाजार होते हुए अलवर-दिल्ली मार्ग से गुजरते हुए श्याम मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचते ही जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया और बाबा को ध्वजा अर्पित की गई। इस मौके पर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल तनेजा, मदनलाल मुखिजा, दिनेश शर्मा, एडवोकेट अमित भारद्वाज, पत्रकार नवीन शर्मा, नवल किशोर चौधरी, महेंद्र गोपालिया, अविनाश झाम, अनिल जैन, अनिल खंडेलवाल, संदीप जैन, चिराग साहू, गौरव सोनी, रामकुमार यादव, चमन सैनी, रोशन सैनी, सुनील चौधरी, एडवोकेट अमित गर्ग, रवि सतीजा, रामावतार शर्मा, राकेश मित्तल, शंकर श्रीवास्तव, दिनेश चौहान, गणेश पाराशर और फतेह शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। श्रद्धा, सेवा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन ने स्थानीय लोगों को भावविभोर कर दिया।

















