नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शिलांग जा रही एक उड़ान को उस समय आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जब उसकी विंडस्क्रीन पर पक्षी के टकराने से दरार आ गई। विमान में क्रू मेंबर समेत करीब 80 यात्री सवार थे, और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
सोमवार सुबह 7:03 बजे उड़ान ने दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरी थी और इसे 10:02 बजे गंतव्य पर पहुंचना था। हालांकि, उड़ान के दौरान विंडस्क्रीन पर पक्षी के टकराने से पायलट को स्थिति गंभीर लगी। पायलट ने तुरंत नजदीकी एयरपोर्ट की तलाश की, और पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सबसे नजदीक पाया गया।
पटना एयरपोर्ट से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिलने के बाद विमान को सुबह 9 बजे सुरक्षित उतारा गया। फिलहाल तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है।