लखनऊ एयरपोर्ट पर 15 जुलाई तक दिन में 8 घंटे बंद रहेंगी फ्लाइट्स,

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण के चलते शनिवार, 1 मार्च से 15 जुलाई तक हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी.नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य शुरू होने जा रहा है.

इन साढ़े महीनों के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है, खासकर उन यात्रियों को जिन्होंने एडवांस में अपने टिकट बुक करा रखे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. अनुमान है कि हर रोज 35 या उससे अधिक उड़ानें रद्द हो सकती हैं.

लखनऊ हवाई अड्डे से इस साल जनवरी में रोजाना औसतन 21 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय और लगभग 109 घरेलू उड़ानों का परिचालन हुआ. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 1.09 लाख और घरेलू यात्रियों की संख्या 4.77 लाख से अधिक रही. दरअसल, अब एयरपोर्ट पर टर्मिनल के बाद रनवे के समानांतर टैक्सीवे बनाए जाने की तैयारी है.


फ्लाइट्स का समय भी बदला
इस नए आधुनिक रनवे से फ्लाइट्स के लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया में काफी आसानी होगी. दरअसल, एयरपोर्ट प्रशासन के ओर से इसका प्रस्ताव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भेजा गया था. अब काम को शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद एयरपोर्ट को बंद करने काम शुरू करने का फैसला किया गया है. हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर 132 फ्लाइट्स की आवाजाही होगी.काम शुरू होने से पहले फ्लाइट्स की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी एयरलाइन्स ने जारी कर दी है. अभी मौजूदा वक्त में यहां घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स हर दिन करीब 155 हैं. कई बड़े शहरों के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट्स मिलती है. दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई समेत तमाम शहरों के फ्लाइट्स मिलती है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts