स्पेन में बाढ़ से तबाही, 8 घंटे में 1 साल के बराबर बारिश,

स्पेन में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है. पूर्वी स्पेन में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की तादात गुरुवार को  158 हो गई. बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. ये तबाही पिछले पांच दशकों में यूरोप की सबसे खराब आपदा बन सकती है.वेलेंसिया इलाके के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आठ घंटों में एक साल के बराबर बारिश हुई थी. आधुनिक स्पेन के इतिहास में बाढ़ संबंधी सबसे खराब आपदा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ह्युमन ड्राइवन क्लाइमेट चेंज मौसम की घटनाओं को और ज्यादा विनाशकारी बना रहा है.साल 2021 में जर्मनी में आई भारी बाढ़ से करीब 185 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 1970 में रोमानिया में 209 लोगों की जान गई थी. 1967 में पुर्तगाल में बाढ़ से करीब 500 लोगों की मौत हुई थी.

बाढ़ से लोग बेहाल, गैराज में मिले 8 शव

मेयर मारिया जोस कैटला ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को वालेंसिया शहर के बाहरी इलाके में एक गैराज में फंसे एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों के शव बरामद किए थे. ला टोरे के पास ही एक 45 साल की महिला भी अपने घर में मृत पाई गई थी.गुरुवार को टॉयलेट पेपर और पानी जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने के लिए हजारों लोग बैग और शॉपिंग ट्रॉलियों को धकेलते हुए ला टोरे से वालेंसिया शहर में देखे गए. वह तुरिया नदी पर बने पैदल यात्री पुल को पार करते दिखाई दिए थे.गुरुवार को टॉयलेट पेपर और पानी जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने के लिए हजारों लोग बैग और शॉपिंग ट्रॉलियों को धकेलते हुए ला टोरे से वालेंसिया शहर में देखे गए. वह तुरिया नदी पर बने पैदल यात्री पुल को पार करते दिखाई दिए थे.

खंभे से लिपटकर बचाई जान

वेलेंसिया शहर से 37 किमी पश्चिम में गोडेलेटा शहर में रहने वाले 52 साल के एंटोनियो मोलिना ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी जान बचाई. वह मंगलवार को पड़ोसी के बरामदे पर एक खंभे से चिपक गए थे, क्यों कि पानी उनकी गर्दन तक पहुंच गया था.मोलिना ने 2018 और 2020 में दो बड़ी बाढ़ों का सामना किया है. उन्होंने गड्ढों में घर बनाने की इजाजत देने के लिए  अधिकारियों को दोषी ठहराया. ये वो जगह हैं, जहां पानी जमा हो जाता है. उन्होंने रोते हुए कहा, “हम अब यहां नहीं रहना चाहते.” “जैसे ही हमें बारिश का पता चलता है, हम पहले से ही अपने फ़ोन चेक करने लगते हैं.”

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts