फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की असली कसौटी लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही माना जाता रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ दर्शकों की पसंद और मनोरंजन के प्लेटफॉर्म दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज कई ऐसी फिल्में हैं जो थिएटर में रिलीज होने पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पातीं, लेकिन जैसे ही वे OTT पर आती हैं, दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरने लगती हैं। ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में सुर्खियों में है, जो 2 घंटे 16 मिनट की अवधि वाली है और अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद लगातार टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बनाए हुए है।
यह फिल्म अपनी थिएट्रिकल रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। न तो इसे आलोचकों से खास सराहना मिली और न ही दर्शकों ने थिएटर में इसे देखने में ज्यादा रुचि दिखाई। इसके चलते फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई। यहां यह दर्शकों के बीच तेजी से वायरल होने लगी। सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन, संवाद और कहानी की खूब चर्चा होने लगी। जिन लोगों ने इसे थिएटर में नजरअंदाज किया था, वे अब OTT पर इसे देखकर इसकी सराहना कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी मजबूत भावनात्मक प्लॉट के साथ-साथ सस्पेंस और दिलचस्प ट्विस्ट से भरी हुई है। यही कारण है कि दर्शक इसे बिंज-वॉच लिस्ट में शामिल कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और कलाकारों का अभिनय भी OTT दर्शकों के बीच नए सिरे से सराहा जा रहा है। कई दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म थिएटर के मुकाबले OTT के लिए ज़्यादा उपयुक्त थी, क्योंकि इसकी कहानी घर बैठे आराम से देखने के लिए बिल्कुल फिट बैठती है।
OTT पर शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म की टीम के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। बॉक्स ऑफिस की असफलता के बावजूद डिजिटल प्लेटफॉर्म ने फिल्म को नई जिंदगी दे दी है। यह एक बार फिर साबित करता है कि कंटेंट अच्छा हो तो किसी भी प्लेटफॉर्म पर दर्शक उसे स्वीकार कर लेते हैं। आज के दौर में OTT न सिर्फ फिल्मों को दूसरा मौका देता है, बल्कि कई बार उन्हें थिएटर से ज्यादा बड़ी सफलता दिला देता है।

















