मुज़फ्फरनगर में पेय पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, 10 नमूने जांच को भेजे गए

मुजफ्फरनगर आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर जनपद मुज़फ्फरनगर में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने किया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से नान एल्कोहलिक बेवरेजेज, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, मिनरल वॉटर, फ्रूट जूस व एनर्जी ड्रिंक्स के नमूने एकत्र किए।मैसर्स सिमरन ट्रेडिंग कंपनी, रुड़की रोड से फंडूस मैंगो ड्रिंक और ड्रिंक एंड शिप ऑरेंज ड्रिंक के नमूने लिए गए। वहीं, मैसर्स गुडलक एजेंसी, बामनहेरी से रस किक ग्लूको एनर्जी लेमन रिफ्रेशर, कैंपा एनर्जी ड्रिंक और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नमूने एकत्र किए गए। इसके अलावा, मैसर्स वी आर एस बेवरेजेज, एनएच 58 जड़ौदा से माउंटेन ड्यू कार्बोनेटेड वॉटर, ट्रॉपिकाना मिक्स्ड फ्रूट जूस, मिरिंडा कार्बोनेटेड वॉटर, मिल्क शेक और स्टिंग एनर्जी ड्रिंक के नमूने लिए गए।इस प्रकार कुल 10 पेय पदार्थों के नमूने एकत्र कर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, सुनील कुमार एवं विशाल चौधरी भी सम्मिलित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts