शिवगंज शहर के छावनी क्षेत्र में दुध और घी में मिलावट की शिकायत मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव और उनकी टीम ने राजेश्वरी दूध डेयरी और मां दूध डेयरी से दूध और घी के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए जोधपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने डेयरी मालिकों को साफ-सफाई बनाए रखने और शुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय करने की सलाह दी। साथ ही, खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने की हिदायत दी गई। यह नमूने एफ.एस.एस. एक्ट के तहत मिलावटी होने की आशंका के चलते लिए गए थे। जांच के बाद, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।