हरिद्वार ; उत्तराखंड के हरिद्वार के एक आश्रम में रूस से आए जोड़े ने भारतीय विधि-विधान के साथ शादी की. अब उनकी इस शादी की काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. हरिद्वार के भूपतवाला स्थित अखंड परमधाम आश्रम में विदेशी नागरिक देसी धुनों पर नाचे, थिरके और उत्साह से लबरेज नजर आए. मौका था 2 जोड़ों की शादी का. हैरानी की बात तो यह थी कि ये दूल्हा और दुल्हन भारतीय नहीं बल्कि ये रूस के नागरिक हैं.
दरअसल, ये सभी विदेशी योग और आध्यात्म के जाने-माने संत स्वामी परमानंद गिरि के शिष्य हैं, जो भारत की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं. ये विदेशी नागरिक भारत की संस्कृति और विवाह संस्कार से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. संत मानते हैं कि भारत में लिवइन रिलेशनशिप की वकालत करने वाले लोगों को इन विदेशी नागरिकों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
अखंड परमधाम आश्रम में शादी के लिए 2 मंडप सजाए गए. भारतीय पारंपरिक परिधानों में सजे दूल्हा और दुल्हन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 7 फेरे लिए. फिर शादी के 7 वचनों को निभाने का वादा किया और जीवनसाथी बने. रूस के दूल्हा और दुल्हन को मंत्रों का उच्चारण और उनका अर्थ तो समझ नहीं आया. इसके लिए उनके ग्रुप की ट्रांसलेटर ने उनकी मदद भी की.