नौगावा तहसील क्षेत्र के मेघवाल समाज की बैठक मेघवाल चौपाल पर आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए। खेमचंद हवलदार ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान मेघवाल समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से रामजीलाल मेघवाल (मानकी) को अध्यक्ष और बुधराम मेघवाल (रघुनाथगढ़) को उपाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेमचंद हवलदार, हरिराम, मनोहरी, दयाराम, अमर सिंह, हरदयाल, बुद्धसिंह, सूरज, रामस्वरूप, बिहारी, बने सिंह और अन्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।