मेरठ में संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा का गठन, किसानों और मजदूरों की एकजुटता का संकल्प

मेरठ के रोहटा गूठठ हवेली होटल में किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी के आह्वान पर दर्जनों संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने किसानों और मजदूरों को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तानाशाही को देखते हुए हमें संगठित होकर किसानों और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गन्ना किसानों का भुगतान मिलों पर बकाया है, और सरकार बिजली दरों में बार-बार बढ़ोतरी कर रही है। बैठक में किसानों और मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों ने एकजुटता का संकल्प लिया और संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा का गठन किया। इस मौके पर दर्जनों संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts