मुजफ्फरनगर चित्रकला प्रदर्शनी में पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह का सम्मान,

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में पूर्व जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह का सम्मान किया गया, जिनका 2016-17 के दौरान नगर सौन्दर्यकरण के प्रयासों में विशेष योगदान रहा था। इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा द्वारा  सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य चित्रकारों ने उन्हें फूलमालाओं और पटकों से सम्मानित किया।

2016-17 में मुजफ्फरनगर के सौन्दर्यकरण के अंतर्गत विभिन्न चित्रकारों ने नगर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की थी। इस मुहिम में डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवीण कुमार सैनी, अमृत इंटर कॉलेज के दिवंगत पीयूष शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज के अनिल कुमार, संजय धीमान, एम एम इंटर कॉलेज के डॉ अनिल सैनी, जनता इंटर कॉलेज के डॉ अमित वर्मा, अशोक कुमार, मयंक सैनी, मेहताब अली और राजेश शर्मा का विशेष योगदान था।इस कार्यक्रम में संगीत प्रवक्ता श्रीमती पूनम जी और उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने भी भाग लिया। बाल चित्रकारों में तेजस, पीयूष, तालिब, रुद्राक्ष सोहनिया आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts