औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आमो आहार में एक हादसा हो गया जिस से उस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया, आपको बता दें गांव के पूर्व प्रधान लाल जी यादव (52) की बाइक और अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी जिस से पूर्व प्रधान लाल जी यादव की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार, लाल जी यादव कंचौसी से अपने गांव आमोआहार लौट रहे थे, रास्ते में कंचौसी नर्सरी के पास अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी,
हादसे में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान लाल जी यादव सड़क पर गिर पड़े, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उनके परिजनों को सूचना दी, परिजन आनन-फानन में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल, चिचौली लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मृतक की पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र अंशु यादव, प्रांशु यादव और पुत्री नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से टूटे शीशे और जूतों समेत अन्य साक्ष्य जुटाए हैं, थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।