बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील परिसर में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष के के महंत व पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल विधायक विशंभर सिंह यादव ,किरण यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा के सुंदरीकरण व व्यापारियों के हो रहे नुकसान को लेकर बाजार बंद कर नारेबाजी करते हुए बबेरू तहसील पर पहुंचकर तहसील परिसर का घेराव किया। वहीं व्यापारियों का ज्यादा नुकसान ना हो इसको लेकर एसडीएम अवनीश कुमार से बात कर शनिवार की दोपहर ज्ञापन सौंपा है। और कहा है कि अगर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, वहीं इस मौके पर भाजपा नेता अजय पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, सुधीर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों के समर्थन पर व्यापारियों को ढाढस बधाया है। और कहा है कि हम व्यापारियों के साथ हैं। व्यापारियों का ज्यादा नुकसान नहीं होने पाएगा, हम अधिकारियों से बात करेंगे इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में व्यापारी व व्यापार संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे















