बुढ़ाना कस्बे के मौहल्ला शाहवाड़ा में जल निगम की गंभीर लापरवाही के चलते आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जमीन के भीतर पानी की लगातार लीकेज होने से इन मकानों की नींव कमजोर हो गई, जिसके चलते मकानों के अंदर और बाहर कई जगह गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मकान किसी भी समय गिर सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
इस पूरे मामले को लेकर गुरुवार की सायं लगभग चार बजे बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावित मकानों का मौका मुआयना किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी फोन पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को दी। इसके साथ ही उन्होंने बुढ़ाना के अधिशासी अधिकारी से भी काफी देर तक इस विषय पर बातचीत की और जल्द समाधान की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ला शाहवाड़ा की सेन सलमानी वाली गली में जल निगम के ठेकेदार और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भूमिगत पाइपलाइन से पानी का रिसाव होता रहा, जो धीरे-धीरे मकानों की नींव में भर गया। समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे हालात गंभीर हो गए। बीते दिन इसी मुद्दे को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और आक्रोश में आकर जल निगम के जेई को कुछ समय के लिए बंधक भी बना लिया था। मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई और पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।
गुरुवार को पूर्व विधायक उमेश मलिक सैकड़ों समर्थकों के साथ मौहल्ले में पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों को देखकर चिंता जताई और जिलाधिकारी से बात कर जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को तलब करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट उन्हें और प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल निगम की लापरवाही से जो भी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा सरकार से दिलवाया जाएगा और दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
इस दौरान भूमि विकास बैंक बुढ़ाना के चेयरमैन विनोद सैनी, सभासद अजय संगल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक, अंकुश राठी, मुकेश शर्मा, भारत ठाकुर, भाजपा बुढ़ाना मंडलाध्यक्ष मोनू कुर्थल, पूर्व सभासद कुलदीप बागड़ी, शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रमेश सैनी सहित कई भाजपाई नेता मौजूद रहे। वहीं एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसने अपने कानों के कुंडल बेचकर घर में गेट लगवाए थे, लेकिन अब मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और गिरने का डर बना हुआ है।
















