अलवर में लूट की वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई विजेंद्र सिंह यादव के अनुसार, 27 मई को स्कीम नंबर एक स्थित कबूतर पार्क के पास दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान चार युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। जब पीड़ितों ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और एक मोबाइल फोन, ₹1100 नकद और एक पीतल की चेन लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान निशांत (निवासी 80 क्वार्टर), मुकुल उर्फ कार्तिक, विशाल (तीज की स्वर्ग रोड) और साहिल (खदाना मोहल्ला) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने खर्चे के लिए पैसे मांगे थे और मना करने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts