जयपुर में स्पीकर वासुदेव देवनानी की गाड़ी को बार-बार ओवर टेक कर कट मारने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ की निगरानी में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में गणेश सैनी, राहुल कुमावत, साहिल कुमावत, और लोकेश यादव शामिल हैं, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि वे सोशल मीडिया पर रील बनाने के उद्देश्य से गाड़ी का पीछा कर रहे थे।
बगरू थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया, और आई20 कार (RJ45CK3385) की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने इस मामले की जानकारी दी।