झांसी गुरसराय कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर गुरसरांय मैं अचानक उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी मूंगफली खरीद केंद्र पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा बिना बैनर लगे हुए और मण्डी स्थल के चबूतरे के बाहर घास में बड़ी संख्या में मूंगफली के बोरे सरकारी खरीद के पैक सिले हुए रखे हैं मौके पर कोई भी कांटा नहीं लगा था और ना कोई खरीद केंद्र प्रभारी मौजूद था यहां तक की खरीद पुस्तक से लेकर किसी भी प्रकार का अभिलेख मौके पर नहीं पाया गया मौके पर छानबीन के बाद लोकेंद्र शर्मा नामक एक व्यक्ति ने बताया की खरीद केंद्र प्रभारी कहीं गए हुए हैं और यह मूंगफली मेरी बिकी हुई रखी है जब उस व्यक्ति से अभिलेखों के बारे में पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं बता पाया इस पर उपजिलाधिकारी गरौठा ने मण्डी स्टाफ को मौके पर बुलाया और मौके पर खुले मैदान घास खड़ी हुई अव्यवस्थित जगह यह मूंगफली कैसे रखी है और कैसे खरीदी गई है जबकि आज से ही शुरुआत की और बिना बैनर लगे कोई खरीद के प्रभारी ना होते हुए यह सब गड़बड़ झाला पहले दिन ही अपने में उजागर हो गया यहां मौके पर मीडिया के लोग भी पहुंच चुके थे 3 दिसंबर को इस फर्जी केंद्र मैं जो देखा गया वह सब बता रहा था की सरकारी रेट पर खरीद मूंगफली की किसानों की न होकर अवैध कारोबारीयों की और इस केंद्र के संचालन करने वालों की मिली भगत से चल रहा है और सरकार को जहां बड़ा धोखा दिया जा रहा है तो जनता को लूटा जा रहा है यहां उपजिलाधिकारी गरौठा ने सभी अभिलेखों को मण्डी स्टाफ को लाकर तुरंत दिखाने और फर्जी वाड़ा पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए इसके बाद वह पीसीएफ के दूसरे सरकारी खरीद केंद्र पहुंचे जहां पर आज ही केंद्र को चालू किया गया है यहां पर बैनर लगा हुआ पाया गया और किसानों की मूंगफली रखी हुई थी। किसान भी मौके पर मौजूद थे यहां पर उपजिलाधिकारी गरौठा ने अपने सामने किसानों की मूंगफली खरीदी के सख्त निर्देश दिए और यहां पर किसानों की मूंगफली खरीदते हुए देखा गया वही पहले वाले पीसीयू के प्राइवेट मूंगफली खरीद केंद्र के विरुद्ध मौके पर एक्शन मूड में डिप्टी कलेक्टर को देखा गया। उपजिलाधिकारी लगातार किसानों की समस्याओं को लेकर दिन-रात निगरानी किए हुए हैं इसके बावजूद भी किसानों का शोषण करने वाले व सरकार को धोखा देने वाले मौका लगते ही भारी फर्जी वाडा़ करने में नहीं चूक रहे हैं अब देखना है आज जो फर्जी वाडा़ मूंगफली के एक खरीद केंद्र पर पकड़ा गया है उसमें प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।