महिंद्रा ग्रुप की इस कंपनी में हुआ 150 करोड़ का फ्रॉड, टाले चौथी तिमाही के नतीजे

महिंद्रा की फाइनेंस कंपनी महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में 150 करोड़ रुपये फ्रॉड पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये फ्रॉड कंपनी की नॉर्थ ईस्ट रीजन की शाखा में हुआ है।फ्रॉड सामने के कारण कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे टाल दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने आज होने वाली बोर्ड बैठक को भी टाल दिया है।

महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया कि मार्च 2024 की तिमाही के नतीजे जो कि 23 अप्रैल को घोषित किए जाने थे। उन्हें टाला जा रहा है। साथ ही आज होने वाली बोर्ड बैठक भी फिलहाल नहीं होगी।

नॉर्थ ईस्ट रीजन की शाखा में हुआ फ्रॉड

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी की नॉर्थ ईस्ट शाखा में रिटेल वाहन लोन से जुड़ा एक मामला पकड़ा गया है। कंपनी द्वारा वितरित रिटेल वाहन लोन के संबंध में धोखाधड़ी में केवाईसी दस्तावेजों की जालसाजी शामिल थी, जिससे कंपनी के धन का गबन हुआ। फिलहाल कंपनी इस मामले की जांच कर रही है। इस फ्रॉड का अनुमानित आकार 150 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

कंपनी ने बोर्ड बैठक टाली

कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि मामले सामने के कारण कंपनी द्वारा 23 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले चौथी तिमाही के नतीजे टाले जा रहे हैं। साथ ही इस दिन होने वाली बोर्ड बैठक को भी फिलहाल के लिए टाला जा रहा है। इस पर होने वाले डेवलपमेंट की सूचना आने वाले समय में निवेशकों को दी जाएगी।

महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर

महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर सोमवार को 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 279 रुपये पर बंद हुआ था । इसका मार्केट कैप 34,454 करोड़ रुपये का है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 623 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की आय 4,100 करोड़ रुपये रही थी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts