अलवर में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

अलवर के जय गणपत जन कल्याण ट्रस्ट और हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में डी ब्लॉक, अंबेडकर नगर स्थित हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र में निःशुल्क विशाल आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला।इस शिविर का शुभारंभ वन मंत्री संजय शर्मा ने भगवान धन्वंतरि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में महापौर घनश्याम गुर्जर, अशोक जैन, विशंबर दयाल शर्मा, भूप सिंह नरूका, पार्षद सतीश यादव और पंडित जले सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिविर में 211 रोगियों को मधुमेह, रक्तचाप, उदर विकार, स्त्री रोग, अस्थि संधि, और न्यूरोजेनित विकारों का परामर्श एवं औषधियां निःशुल्क प्रदान की गईं। बीपी, शुगर, और बीएमआई की निःशुल्क जांच की गई। पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योग परामर्श और डॉ. अशोक राजा जोशी द्वारा एक्यूप्रेशर परामर्श भी दिया गया।शिविर संयोजक डॉ. पवन सिंह शेखावत ने अलवर में आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं के विस्तार हेतु आयुर्वेद महाविद्यालय और 50-बेड के चिकित्सालय की मांग की, जिसे मंत्री संजय शर्मा ने आगामी बजट में पूरा करने का आश्वासन दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts