Search
Close this search box.

अलवर: डॉ. श्रॉफ आई चैरिटेबल हॉस्पिटल में नर्सिंग छात्राओं को निशुल्क कंबल वितरण

अलवर स्थित डॉ. श्रॉफ आई चैरिटेबल हॉस्पिटल में हॉस्टल में रहने वाली नर्सिंग छात्राओं के लिए दानदाताओं द्वारा निशुल्क कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम यातायात पुलिस के थाना प्रभारी हरिओम मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाजसेवी सारिका अग्रवाल ने इस अवसर पर कंबल बांटे।

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी, डॉ. श्रॉफ चैरिटेबल हॉस्पिटल के स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटर योगेश यादव भी उपस्थित रहे। योगेश यादव ने बताया कि यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें दानदाताओं द्वारा संस्था को सहयोग देकर सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने दानदाता सारिका अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. श्रॉफ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल समाज सेवा और अंधता निवारण के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन चुका है, और इस प्रकार के योगदानों से संस्था को प्रेरणा मिलती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts