गोविंदगढ़, सहयोग सेवा संस्थान द्वारा एक निशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभावग्रस्त लोगों को भीषण सर्दी से बचाने और उनके जीवन की सुरक्षा करना था। यह कार्यक्रम कुंडा मंदिर, भगत सिंह चौक पर दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम में गोविंदगढ़ के आमजन का उत्साह देखने योग्य था, जहां छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े चुनकर वहीं पहन रहे थे। सर्दियों में वस्त्र पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने सहयोग सेवा संस्थान के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में संस्था की सदस्य मधु खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल, ब्रह्माकुमारी मिथिलेश दीदी, सुषमा गर्ग, कमलेश गुलाटी, सुमन मेघवाल, ममता अग्रवाल, नीलम कोचर, मधु गुड़वाले, मंजू खंडेलवाल, सुरेश नसवारीवाले और कस्बे के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सहयोग सेवा संस्थान ने हमेशा की तरह जरूरतमंदों की मदद कर अपना उद्देश्य सिद्ध किया और अपने नाम के अनुरूप जीव सेवा का कार्य किया।