Search
Close this search box.

मुबारिकपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर: 207 मरीजों की जांच,

अलवर जिले की नौगावा तहसील के ग्राम पंचायत मुबारिकपुर में स्वर्गीय चिमनलाल जैन की 50वीं पुण्यस्मृति के अवसर पर जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सपना एनजीओ द्वारा पंजाबी धर्मशाला में किया गया।सपना एनजीओ की चेयरमैन मंजू जैन ने बताया कि यह शिविर मुबारिकपुर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा के लिए आयोजित किया गया था। शिविर का आयोजन राइड टू राइज फाउंडेशन, जयपुर के सौजन्य से हुआ।

शिविर के दौरान 207 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए। इसके अलावा, 45 मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के ऑपरेशन महात्मा गांधी नेत्रालय, अलवर में किए जाएंगे।शिविर में बिजेंद्र जैन (अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा अलवर), भूपेंद्र सिंह (सरपंच मुबारिकपुर), राजेंद्र जैन, चंदन कुमार, गौरव जैन, नरसी मिगलानी, बसंत जैन, मोहित जैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts