भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर ।शाहपुर क्षेत्र के गांव शोरों में सावटू निवासी प्रसिद्ध समाज सेवी के सहयोग से चौधरी सुखबीर सिंह की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 105 लोगो ने अपनी आंखों की जांच कराई। जिनमे से 32 मरीजो की आंखों में मोतियाबिंद होने पर उनका मुज़फ्फरनगर ले जाकर ऑपरेशन किया गया एवं रक्त दान शिविर में ग्रामीणों ने रक्तदान किया।
समाज सेवी मुकेश बंसल द्वारा चौधरी सुखबीर सिंह की स्मृति में उनके स्वजनों के सहयोग से रमा देवी आई हॉस्पिटल के चिकित्सको की टीम के साथ आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया जिसमे 105 मरीजो को पंजीकृत कर उनकी आंखों की जांच की गई। सभी मरीजो को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जांच के दौरान 32 मरीजो में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें मुज़फ्फरनगर भेजकर उनका निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस दौरान रमा देवी आई हॉस्पिटल के चिकित्सको के अलावा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 41 यूनिट ब्लड ग्रामीणों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉ मोहित गुप्ता, डॉ अंजू गुप्ता, ओम सैनी,शाक्षी के अलावा समाज सेवी अनिल बंसल , चौधरी हरपाल सिंह मूंढभर, सोरम निवासी समाज सेवी राजीव कुमार, परमोद कुमार,देशबीर,अर्जुन,आकाश,दीपक, डा पिंटू,भाकियू ग्राम अध्यक्ष विकास बालियान,अशोक कुमार,संजीव,विक्की, सीटू ,विराट आदि ने सहयोग किया।