मदनलाल हॉस्पिटल बुढ़ाना पर लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। बुढाना आपको बता दे कि कस्बा में हिंडन नदी पुल से आगे रोड पर स्थित मदनलाल हॉस्पिटल पर, आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज से डॉ.भारती माहेश्वरी जी विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग और आईवीएफ सेंटर अपनी टीम के साथ पहुंची और मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया।

शिविर में नि:संतान दंपतियों को आईवीएफ के लिए 50% प्रक्रिया शुल्क में छूट पर पंजीकरण किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल जी व थानाध्यक्ष बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा जी द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर किया गया। डॉ.सोनू कश्यप ने C.O गजेंद्र पाल जी,मुकेश कश्यप उर्फ नानू ने आनंददेव मिश्रा जी (थानाध्यक्ष बुढ़ाना), डॉ.सूची कश्यप ने डॉ.भारती माहेश्वरी व डॉ.शेखर कुमार ने ललित शर्मा(एसएसआई) का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।डॉ.भारती माहेश्वरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज तीसरी मंजिल पर न्यू बिल्डिंग आईवीएफ सेंटर में टेस्ट ट्यूब बेबी सुविधा अति कम दर पर उच्च सफलता के साथ उपलब्ध हैं।मेडिकल कॉलेज में ब्लूम आईवीएफ मुंबई के डॉ.रोहन पाशेटकर व टीम के सहयोग से शुक्राणु की कमी,बंद नालों,बार-बार गर्भपात का इलाज उपलब्ध है।डॉ.सोनू कश्यप द्वारा बताया गया कि कैंप में 87 महिलाओं ने परामर्श लिया जिसमें 16 नि:संतान दंपत्ति आए। डॉ.सूची कश्यप ने जानकारी दी है कि मदनलाल हॉस्पिटल,बुढ़ाना अब मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का सैटेलाइट आईवीएफ सेंटर बनने जा रहा है यहां हर महीने के दूसरे बुधवार को यह कैंप लगा करेगा जिसमें मरीजो को जांचों वह IVF प्रक्रिया पर अतिरिक्त 40% छूट प्रदान की जाएगी। डॉ.रुचि करिश्मा, डॉ.दिव्या मोर, डॉ.ईशा भारद्वाज, मुकेश कश्यप (नानू),डॉ.शेखर कुमार, गौरव, आसमा,सानिया,सरताज, विपिन, मनीष,सचिन,सुमित,आकाश, मोइन,रियासत आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts