औरैया। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा गिहार बस्ती नारायणपुर स्थित राष्ट्रीय बालिका विद्यालय में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों की जांच की और लोगों को स्वच्छता, संतुलित आहार व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति जागरूक किया। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए विशेष परामर्श दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड संयोजक मनमोहन जी, मिलन केंद्र प्रमुख हर्ष जी, विकास जी, विवेक जी, अभय जी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना रहा।
