मालाखेड़ा क्षेत्र में स्थित शक्ति स्वरूपा माता धोलागढ़ देवी के लखी मेले में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी को तेज धूप और गर्मी के बावजूद हजारों भक्त सीढ़ियाँ चढ़कर माता की चौखट तक पहुंचे। श्रद्धालुओं ने नारियल, ध्वज, धूप, दीप और चूरमे का प्रसाद अर्पित कर परिक्रमा की और सुख-समृद्धि की कामना की। बुजुर्ग और युवा, सभी बिना थकावट के भक्ति भाव में लीन नजर आए। सोमवार को विशेष अष्टमी पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती में भाग लिया। मंदिर परिसर में जगह-जगह भंडारे और प्याऊ की व्यवस्था की गई थी, जहां श्रद्धालुओं को मीठा ठंडा जल व प्रसाद वितरित किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों की भी रौनक रही, जिससे खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। मंदिर सेवक के अनुसार यह मेला वैशाख कृष्ण पंचमी से शुरू हुआ था और अष्टमी को अपने चरम पर पहुंचा। भक्तों ने माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और परिवार की सुख-शांति की कामना की।

















