गौकशी,जुआ, सट्टा व नशे के सौदागरो को जेल भेजा जाएगा— सुनील कसाना थाना प्रभारी

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में नवनियुक्त थाना प्रभारी सुनील कसाना ने कहा कि क्षेत्र में गौकशी, जुआ, सट्टा व नशा किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। रविवार को थाने पर नवनियुक्त थाना प्रभारी सुनील कसाना ने पत्रकारों से परिचय बैठक में आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति का माहोल रखने में
सहयोग के साथ साथ किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने व शरारती तत्वों की सूचना देने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराधी को बख्शा नही जाएगा। गौकशी, जुआ, सट्टा, व नशे के कारोबारी को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित के लिए वे हर समय ततपर है तथा अपने कार्य क्षेत्र में पीड़ित को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहती है। हर गाँव मे अलग अलग मीटिंग की जायेगी, हर गाँव की समस्याओं के निस्तारण का भरसक प्रयास किया जायेगा, पुलिस का ईकबाल बुलंद किया जायेगा

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts