Search
Close this search box.

सावधान! बाजार में बिक रहा ‘सीमेंट वाला लहसुन

बाजार से लहसुन खरीदकर घर ला रहे हैं तो सावधान रहिए. ये लहसुन आपके खाने का जायका कम बढ़ाएगा, बल्कि मुंह में जाते ही दांत जरूर तोड़ देगा. अगर पेट में चला गया तो नौबत ऑपरेशन कराने तक की आ सकती है. ऐसा हम इसिलए कह रहे हैं, क्योंकि बाजार में अब ‘सीमेंटेड लहसुन’ आ गया है. ग्राहकों की आंखों में धूल झोंक कर ये लहसुन धड़ल्ले से बेचा भी जा रहा है. ग्राहक इसे खरीदकर जब घर ले जा रहे हैं तो लहसुन देख अपना माथा पकड़ ले रहे हैं.

ताजा मामला महाराष्ट्र के अकोला शहर का है. यहां के बाजोरिया नगर में रहने वाले सुधाकर पाटिल के घर पर सीमेंटेड लहसुन मिला. बता दें कि घर में लहसुन खत्म होने पर सुधाकर पाटिल की पत्नी ने एक फेरी वाले से लहसुन खरीदा था. सब्जी बनाते समय जब उन्होंने लहसुन को तोड़ना चाहा तो देखा की लहसुन की कलियां भी नहीं टूट रही थीं. किसी तरह उन्होंने इसको बीच से चाकू से काटा तो नजारा देख दंग रह गईं, क्योंकि ये लहसुन सीमेंट से बना था.

लहसुन खरीदने से पहले चेक जरूर करें

जब इसकी जानकारी सुधाकर पाटिल को हुई तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल करते हुए सुधाकर पाटिल ने बताया कि जब उन्होंने ये लहसुन खरीदा था तो यह देखने में एकदम असली लग रहा था, लेकिन जब उनकी पत्नी ने इसे सब्जी के तड़के में डालने के लिए तोड़ना चाहा तो यह टूट ही नहीं रहा था. चाकू से काटने पर इसके अंदर से सीमेंट निकली. सुधाकर पाटिल ने लोगों से अपील की कि लहसुन खरीदने से पहले लोग सावधान रहें. चेक करके ही खरीदें.

आसमान छू रहे लहसुन के दाम

इस तरह का यह पहला मामला महाराष्ट्र में ही सामने आया है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में कई अन्य राज्यों में इसी तरह का खबरें सामने आएं, क्योंकि अन्य राज्यों में भी इस तरह का लहसुन जरूर सप्लाई किया गया होगा. अगर आप इस धोखाधड़ी का शिकार होना नहीं चाहते हो तो लहसुन खरीदने से पहले उसे वहीं पर अच्छे से चेक कर लें, क्योंकि लहसुन की कीमत इस वक्त आसमान छू रही है. लहसुन का रेट 200-250 रुपए किलो चल रहा है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts