झांसी के गरौठा कोतवाली में डीआईजी केशव कुमार चौधरी और एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की समीक्षा की और इन मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मालखाना, भोजनालय और कोतवाली की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाई गई। डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से जनता के साथ शालीनता से व्यवहार करने और उनके मामलों का शीघ्र निस्तारण करने की अपील की। साथ ही, अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने और जनसेवा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।