लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की गई। यह सब्सिडी 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि से लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन स्थानांतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुजफ्फरनगर के आईटीआई सभागार में किया गया, जहां राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, गैस एजेंसी प्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य मंत्री का पौधा देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में मंत्री ने बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), मुख्यमंत्री आवास योजना, महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधा, गरीब बच्चों के लिए आईटीआई में निशुल्क प्रशिक्षण और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन सुविधा शामिल हैं।
मंत्री ने माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दें और मेहनत-मजदूरी से बचाएं, ताकि वे शिक्षित होकर देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दीपावली के अवसर पर गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी दी जा रही है, जिससे महिलाओं को रसोई में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मुजफ्फरनगर जिले में कुल 2,47,646 उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रति रिफिल 508.14 रुपये की सब्सिडी अंतरित की गई है। कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरित किए गए। अंत में मंत्री और जिलाधिकारी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव कुमार ने किया।

















