बाँदा।बिहार के सैदपुर घोसी गांव निवासी 30 वर्षीय नागेद्र कुमार पुत्र राजबली रेलवे में गेटमैन था। वह अपने परिवार के साथ अतर्रा कस्बे में रहता था। वह अतर्रा के सेमरिया मिर्दहा के पास स्थित गेट नंबर 471 में तैनात था। सोमवार की सुबह करीब दस बजे रेलवे पटरी में लाल झंडी लगा रहा था। तभी कोहरे की धुंध में उसका पैर रेल लाइन के बैड़ में फंस गया। उसने पैर को निकालने का प्रयास किया। लेकिन पैर निकल नही पाया। इसी बीच दिल्ली से मानिकपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्स प्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट लगते ही वह दूर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद चाबी मैन ने देखा तो रेलवे अधिकारियो को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियो ने उसे उठाकर सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवाले मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनो ने बताया कि उसकी ढाई वर्ष पहले नौकरी लगी थी। आठ माह पहले उसकी शादी हुई। म्रतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों व म्रतक की पत्नी का रोरो कर बुरा हाल है।

















