Search
Close this search box.

पुणे में डेटा सेंटर बनाएंगे गौतम अडानी, फिनालेक्स से खरीदी 25 एकड़ जमीन

देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी का अडानी समूह महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक डेटा सेंटर बनाने जा रहा है. इसके लिए अडानी समूह ने जमीन की खरीदारी कर ली है. अडानी समूह ने डेटा सेंटर बनाने के लिए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज से 25 एकड़ भूखंड की खरीद की है.

इतने करोड़ में फाइनल हुई डील

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में डेटा सेंटर लगाने के लिए जमीन का यह अधिग्रहण अडानी समूह की कंपनी टेराविस्टा डेवलपर्स ने किया है. खरीदा गया भूखंड 25 एकड़ से बड़ा है और पुणे के हवेली इलाके में पिम्परी इंडस्ट्रियल जोन में स्थित है. रिपोर्ट के अनुसार, जमीन का यह सौदा करीब 471 करोड़ रुपये में हुआ है. बताया जा रहा है कि अडानी समूह यहां डेटा सेंटर बनाने वाला है.

इस महीने की शुरुआत में रजिस्ट्री

जमीन का यह सौदा इसी महीने की शुरुआत में हुआ है. इस सौदे की रजिस्ट्री 3 अप्रैल को हुई और उसके लिए समूह की कंपनी टेराविस्टा डेवलपर्स ने स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 23.52 करोड़ रुपये का भुगतान किया. खरीदे गए भूखंड को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेलवपमेंट कॉरपोरेशन ने सबसे पहले स्वास्तिक रबर प्रोडक्ट्स को लीज पर दिया था. अलग-बगल स्थित दो भूखंडों के लिए 95 साल की लीज 1967 से 1969 के बीच दी गई थी.

अभी नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि

बाद में स्वास्तिक रबर ने 1982 में लीज को फिनोलेक्स ग्रुप को ट्रांसफर कर दिया था. ट्रांसफर में फिनोलेक्स ग्रुप को ऑरिजनल लीज के तहत लीज की अवधि को 95 साल के लिए बढ़ाने की भी सहूलियत मिली थी. अब फिनोलेक्स ने लीज अडानी समूह की कंपनी को ट्रांसफर कर दिया है. हालांकि इस सौदे के बारे में अभी तक अडानी समूह या फिनोलेक्स समूह में किसी के द्वारा आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

डेटा सेंटर के लिए बनी ये जेवी

डेटा सेंटर बिजनेस को उभरता हुआ बिजनेस माना जा रहा है. अडानी समूह ने इस बिजनेस के लिए बड़ी योजना तैयार की है. इसके लिए अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने एजकॉनेक्स के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाया है. जेवी अडानी कॉनेक्स में दोनों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, विशाखापत्तनम और हैदराबाद जैसे शहरों में पहले ही डेटा सेंटर बनाने पर काम कर रही है. जेवी की योजना अगले दशक तक 1 गीगावाट क्षमता वाले डेटा सेंटर का नेटवर्क तैयार करने की है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts