नेपाल में Gen-Z आंदोलन भड़का हुआ है. युवाओं के व्यापक विद्रोह की वजह से वहां की सरकार गिर गई और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित शीर्ष नेता पद से इस्तीफा देकर अंडरग्राउंड हो चुके हैं.वहां का माहौल काफी अराजक हो गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो वहां की मौजूदा हालात को बयां करती है.
सोशल मीडिया पर आंदोलन के बीच लूटपाट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सड़कों पर लोगों का हुजूम, बिल्डिंग्स में लगी आग, जगह-जगह से उठता काले धुएं का गुबार, कुछ ऐसी पृष्ठभूमि में प्राइवेट प्रॉपर्टियों में तोड़फोड़ करते और सामान उठाकर ले जाते आंदोलनकारी दिखाई दे रहे हैं.
नेपाल में व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच आजतक की टीम काठमांडू सहित अन्य शहरों से वहां की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में वहां आगजनी और हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के पीएमओ और सभी मंत्रालय रहे सिंहदरबार की ताजा स्थिति को वीडियो में दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद सभी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.
बिना डर के मॉल में घुसकर फ्री में सामान उठाकर ले गए लोग
नेपाल में जारी अशांति के बीच स्थानीय व्यवसाय बुरी तरह से हिंसा की चपेट में आया है. सुन्सरी के दुभाबी में भगवती चौधरी का सुपरमार्केट लुटेरों के निशाने पर आया गया जो देशभर में प्रदर्शन के बीच कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. लोग बिना किसी डर के मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुस रहे हैं और अपनी पसंद की चीजें मुफ्त में ले जा रहे हैं.