मुजफ्फरनगर में पेंशनर्स दिवस पर पेंशनर्स की आम सभा, आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन न होने पर जताई नाराज़गी

मुजफ्फरनगर में पेंशनर्स दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की ओर से वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनर्स की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में जनपद के विभिन्न पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मुज़फ़्फ़रनगर, विद्युत पेंशनर्स मुज़फ़्फ़रनगर, सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स परिषद सहित अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही।

सभा को संबोधित करते हुए गवर्नमेंट पेंशनर्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इंजीनियर बी आर शर्मा ने कहा कि आठवें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन को शामिल नहीं किया गया है, जिससे देशभर के पेंशनर्स में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर विभिन्न पेंशनर्स संगठन आंदोलनरत हैं तथा इसी क्रम में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री और माननीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उनके स्तर से पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स तथा गंभीर रूप से अस्वस्थ पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र उनके घर जाकर सत्यापित करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोषागार स्तर से अधिकांश समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है और पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।सभा का संचालन कोषागार विभाग के शिवकुमार वर्मा द्वारा किया गया। सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ के अध्यक्ष इंजीनियर पी के गुप्ता ने पेंशनर्स की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इंजीनियर उमेश चंद्र वर्मा, डी पी जैन एवं बी बी गुप्ता ने भी अपने संबोधन में कुछ विशेष मामलों को उठाते हुए समाधान की मांग की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के रविंद्र नागर ने सरकार की वर्तमान नीतियों पर अपनी बात रखते हुए पेंशनर्स हितों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की। वरिष्ठ पेंशनर्स ईश्वर सिंह बालियान एवं मोहम्मद अली अलवी ने भी सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं को सभा के समक्ष रखा। संचार निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के परिमंडलीय सचिव रामबीर सिंह ने पेंशन रिवीजन की आवश्यकता पर जोर दिया।सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष राजपाल शर्मा एवं महक सिंह ने भी पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं पर अपने विचार रखे। सभा में इंजीनियर डी पी जैन, रामबीर सिंह, के के शर्मा, डी के गुप्ता, योगेश कुमार, आर के गोयल, बी बी गुप्ता, अमरनाथ, सुनील कुमार, सुभाष चंद, प्रकाश चंद, मदन गोपाल, करण सिंह, हसन अब्बास, रामकिशन, एम के अग्रवाल, महेश दत्त, योगेंद्र शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, संजय मित्तल, एस सी गर्ग, प्रेमचंद, बृजमोहन गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts