गोल्डन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया श्री राम कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण,

मुजफ्फरनगर। गोल्डन पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों ने आज श्री राम कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विविध अवसरों, आधुनिक शैक्षणिक संसाधनों तथा करियर की संभावनाओं से अवगत कराना रहा। कॉलेज परिसर में पहुंचते ही विद्यार्थियों में उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। उन्होंने कॉलेज के विभिन्न शैक्षणिक विभागों, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय और सुव्यवस्थित कैंपस का गहन अवलोकन किया। कॉलेज के अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण को देखकर विद्यार्थी काफी प्रभावित नजर आए।

भ्रमण के दौरान प्रवेश विभाग से जुड़े शरद कौशिक ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में उपलब्ध विभिन्न शिक्षा विकल्पों, प्रोफेशनल कोर्सेज, कौशल आधारित शिक्षा और भविष्य की करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने, अपनी रुचि और क्षमता को पहचानने तथा समय के अनुसार स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उनके व्याख्यान से विद्यार्थियों को न केवल नई जानकारियां मिलीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मविकास के प्रति भी सकारात्मक सोच विकसित हुई।

गोल्डन पब्लिक स्कूल की ओर से शिक्षक लविश शर्मा, अमित त्यागी और शुचि इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। शिक्षकों ने भी इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जिससे वे भविष्य के लिए बेहतर निर्णय ले पाते हैं।

श्री राम कॉलेज की ओर से उप प्राचार्य सौरभ मित्तल, डीन एडमिशन अजय चौहान, विभागाध्यक्ष-मैनेजमेंट पंकज शर्मा और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर मनीष पाल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कॉलेज प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों, प्लेसमेंट अवसरों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज के अनुशासन, नवाचार आधारित शिक्षा प्रणाली और उद्योग से जुड़ी पहलुओं से भी परिचित कराया।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की संभावनाओं से जोड़ना और उन्हें व्यावसायिक जगत की आवश्यकताओं को समझने में मदद करना रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ के साथ समूह छायाचि

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts