देहरादून।प्रदेश में जल्द ही युवा आयोग का गठन होगा और नई युवा नीति अस्तित्व में आएगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार पार्टी के घोषणापत्र के अनुरूप युवा आयोग के गठन और युवा नीति को बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।उन्होंने पीआरडी जवानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिए। शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में विभागीय समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत कराने की प्रक्रिया चल रही है।