शाहपुर:ट्यूबवेलों से लाखों रुपए का सामान चोरी

शाहपुर: थाना क्षेत्र के दो गांवों के खेतों में चोरों ने किसानों के नलकूप में चोरी की वारदात कर लाखों का नुकसान कर दिया।शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में गोयला में रात्रि के समय चोरों ने खेतों में किसानों के नलकुपो पर धावा बोलकर आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों से लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। धनायन निवासी किसान सुरेश पुत्र रामशरण ऋषिपाल पुत्र मंगल मनोज पुत्र धर्मवीर ब्रह्मपाल पुत्र रमेश सलेक चंद पुत्र शुगनचंद व गोयला के दो किसानों के नलकूपों में सेंध लगाकर स्टार्टर, केबल आदि कीमती सम्मान चोरी कर लिया जिससे सभी किसानों को लगभग लख रुपए का नुकसान है किसानों ने नलकूपों पर हो रही लगातार चोरी की वारदातों को रोकने की मांग की है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts