Search
Close this search box.

गूगल मैप ने चुपके किया ये बदलाव, 1 अगस्त से आप पर क्या होगा असर? जान लीजिए.

गूगल मैप की तरफ से अपने नियमों में चुपके से बदलाव कर दिया है। गूगल मैप के नए नियम 1 अगस्त 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। मजेदार बात यह है कि गूगल मैप ने कीमत में 70 फीसद तक की कटौती कर दी है। साथ ही गूगल मैप फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में स्वीकार करने का ऐलान किया है। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब ओला मैप की मार्केट में एंट्री हो चुकी है। साथ ही ओला मैप को फ्री में यूज किया जा सकता है।अगर आप आम यूजर्स की नजर से देखेंगे, तो गूगल मैप के बदलाव का असर आप पर नहीं देखेगा। लेकिन अगर आप गूगल मैप को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पहले से कम कीमत देना होगा। साथ ही आप गूगल मैप को डॉलर की जगह भारतीय रुपये में पेमेंट कर पाएंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts