प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का लाभ मिला

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर ग्राम दुल्हेरा निवासी पप्पू को पत्नी और संगीता पत्नी सत्तू निवासी उमरपुर के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके स्टेट बैंक के जनधन खाते पर कराई गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी की दो- दो लाख रू की धनराशि प्राप्त हुई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाहपुर शाखा के पुलिस चौकी के पास स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर रीता पत्नी पप्पु निवासी दुलहेरा और संगीता पत्नी सत्तू निवासी उमरपुर ने कई वर्षो पूर्व अपना प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाया था केन्द्र संचालक सौरभ त्यागी और उमरपुर केन्द्र संचालक नीरज के समझाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था जिसकी सालाना प्रीमियम लगातार जमा करते आ रही थी, 2023 मे पप्पू की पत्नी रीता और सत्तू की पत्नी संगीता का आकस्मिक निधन हो गया, पप्पू का कहना है कि उनके परिवार मे पप्पू के अलावा उनकी पत्नी रीता,दो बेटी और एक बेटा थे, रीता की मृत्यु के पश्चात, पप्पू के अलावा दो बेटी ओर एक बेटा है,उनका परिवार पूरी तरह से मजदूरी पर निर्भर है पहले पप्पू ओर उनकी पत्नी रीता दोनों मजदूरी करते थे उनके परिवार का भरण पोषण हो जाता था पत्नी की मृत्यु के बाद पप्पू अकेले ही मजदूरी कर परिवार भरण पोषण बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं, अब उनकी एक बड़ी बेटी स्यानी हो गई है जिसकी शादी चिन्ता लगी रहती है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से प्राप्त धनराशि उनकी बेटी की शादी करने मे बहुत ज्यादा सहायक होगी। शाखा प्रबंधक अनिल कुमार यादव ने बताया की प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का बीमा होता है, कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक मे बचत खाता है 50 वर्ष की आयु तक योजना का लाभ ले सकता है जिसमे केवल 436 रू प्रतिवर्ष जमा होते हैं आज के समय मे इससे सस्ता बीमा नही है, उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा सभी खाता धारको के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा है जिसका प्रीमियम मात्र बीस रू प्रतिवर्ष है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जोकि एक टर्म बीमा है जिसका प्रीमियम केवल 436 रू प्रतिवर्ष है कोई भी खाता धारक जो दोनों योजनाओं के अंतर्गत बीमा लेता है उसको बीमा का लाभ मिलना निश्चित है हम सभी निरंतर प्रयासरत रहते हैं की प्रत्येक खाता धारक को इसके तहत रजिस्ट्रड कर सके, हमारा प्रयास रहता है कि बैंक में उपलब्ध सभी योजनाओं का क्रियांव्यन करना ओर धरातल पर खाता धारकों को लाभ दिलवाना, उन्होंने बताया की उनकी स्टाफ उपप्रबंधक श्रीमती जया रानी के प्रयास से ही संभव हो पाया जिसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया। वहीं ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सौरभ त्यागी और नीरज ने बताया कि उन्होंने अभी तक सेंकड़ों ग्राहकों को उपरोक्त योजनाओं में रजिस्ट्रड किया है, यह हमारा दोनों केंद्रो पर पहले केस आये थे जिनको पॉलिसी का क्लेम दिलवाना था जिनके लिए शाखा प्रबंधक अनिल कुमार यादव और उप शाखा प्रबंधक कुमारी जया रानी ने बहुत थोड़ी सी दस्तावेज औपचारिकताएँ पूरी कराने के बाद निरंतर उनका फॉलोअप किया और बहुत ही शीघ्र ग्राहकों के परिजनों को लाभ दिलाया। पप्पू और सत्तू ने बैंक अधिकरियों का दिल से आभार व्यक्त किया, इस दौरान, बैंक स्टाफ उप प्रबंधक कुमारी जया रानी,अमन, प्रविंद, अनुज कुमार, रोहित कुमार, समरपाल रघुवंशी, सौरभ त्यागी,शकील, दानिश, सचिन, नीरज, रवि धवन, रविंद्र राठी,पंकज आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts