Search
Close this search box.

मोबाइल पर बिना इंटरनेट देख सकेंगे वीडियोज, D2M टेक्नोलॉजी पर काम कर रही सरकार

नई दिल्ली (New Delhi)। सुनने में यह आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है कि भारत सरकार (Indian government) D2M यानी डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी (Direct to mobile technology) पर काम कर रही है।यदि आपको भी लंबे समय से मोबाइल पर बिना इंटरनेट (without internet) वीडियो देखने (Watch videos on mobile) का सपना है तो आपका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। यह सब D2M से ही संभव होने वाला है।भारत सरकार एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिसके आने के बाद आप अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट वीडियो देख सकेंगे। सुनने में यह आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है कि भारत सरकार D2M यानी डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। यदि आपको भी लंबे समय से मोबाइल पर बिना इंटरनेट वीडियो देखने का सपना है तो आपका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। यह सब D2M से ही संभव होने वाला है।

D2M ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी को लेकर सरकार की ओर से कहा गया है कि इसी साल के अंत तक इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। D2M टेक्नोलॉजी की मदद से मोबाइल पर बिना इंटरनेट वीडियोज और अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट देखे जा सकते हैं।

D2M का ट्रायल कई शहरों में चल रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव अभय करंदीकर ने कुछ दिन पहले अपने एक बयान में कहा कि हमें D2M को पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले तमाम शहरों में इसका ट्रायल करना होगा। D2M एक डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी है जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। D2M की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में बिना इंटरनेट के वीडियोज देख सकते हैं। यह काफी हद तक डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) की तरह है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि उन इलाके के यूजर्स भी ओटीटी एप्स पर वीडियोज देख सकेंगे जहां इंटरनेट की पहुंच नहीं है।

 

D2M की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। D2M के रिलीज होने होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत कम-से-कम वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी, लेकिन इसके साथ एक बड़ी दिक्कत यह है कि इस वक्त जो फोन बाजार में मौजूद हैं, उनमें यह सपोर्ट नहीं करेगा।

 

D2M की लॉन्चिंग के बाद D2M सपोर्ट वाले नए फोन भी लॉन्च होंगे। D2M सपोर्ट के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना देना होगा जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा। यह भी संभव है कि इसे 5जी की तरह किसी सॉफ्टवेयर से एक्टिव किया जा सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts