भारत सरकार देश के अलग-अलग लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेते है. सरकार देश में महिला सशक्तिकरण के लिए भी काफी प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार अलग से महिलाओं के लिए स्कीम भी लेकर आ रही है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. हाल ही में ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. ओडिशा की किन महिलाओं को मिलता है इस योजना में लाभ. क्या है इसके लिए पात्रता. चलिए बताते हैं.
इन महिलाओं को मिलता है योजना में लाभ
सुभद्रा योजना के तहत सिर्फ उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलता है. जो उड़ीसा में रहती हैं. योजना में लाभ के लिए महिलाओं की उम्र 21 से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. वह महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है. अगर किसी महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा है. तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में कोई इनकम टैक्स देने वाला है उन्हें भी लाभ नहीं मिलता.
ऐसे करें योजना में आवेदन
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल https://subhadra.odisha.gov.in/index.html पर जाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी जिसमें नाम, पता, उम्र, आधार नंबर और बैंक खाता डिटेल्स भरनी होंगी. इसके बाद ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी. फिर जरूरी दस्तावेज जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक या बैंक खाता की जानकारी, और निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.इसके बाद आपको फॉर्म वेरीफाई करके पूरे सबमिट कर देना होगा. इसके बाद आपका फॉर्म की जांच के पास को सत्यापन किया जाएगा. फिर आपको सुभद्रा डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिससे आपको मिलने वाली राशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा. बता दें योजना में महिलाओं को साल में 5 हजार की किस्त दी जाएगी. जो साल में दो बार डीबीटी के जरिए मिलेगी.