Search
Close this search box.

वक्फ संपत्ति के प्रति सरकार का दृष्टिकोण दुखद: कासमी 

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

बुढ़ाना। क्षेत्र मे लुहसाना रोड पर स्थित मस्जिद दारूल उलूम शाह वली उल्लाह मे उलेमाओं की बैठक हुई। जिसमें वक्फ संपत्ति को लेकर चिंता व्यक्त की गई। यहां शहर सदर मुफ्ती आस मोहम्मद कासमी ने कहा कि सरकार का ये तरीका बिल्कुल गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे किसी भी कानून को लागू न करें जिससे मुस्लिमों के अधिकारों पर आंच आए। जनरल सेक्रेटरी हाफिज अय्यूब त्यागी ने कहा कि सरकार एक वर्ग को खुश करने के लिए दूसरे वर्ग को निशाना बना रही है जो बिल्कुल बर्दाश्त नही। मुस्लिम इस देश की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक हैं और मुस्लिमो के साथ ऐसा दोहरा व्यवहार करना गलत है। बैठक में उलेमाओं ने सरकार की वक्फ संपत्ति नीति की आलोचना की व मुस्लिमो के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। डॉक्टर मोहसीन ने कहा कि क्या ऐसे कानूनों से सरकार का भला होगा। सरकारें लोगों की भलाई व खैरख्वाही के लिए चुनी जाती हैं। सरकार का दोहरा रवैया देश में नफरत व हिंसा को बढ़ावा देगा। हम इस बिल का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि ऐसा कोई कानून जिससे मुस्लिमों को दुख हो कभी न लाया जाए। अब्दुल गफ्फार सैफी ने कहा कि ये सरकार मुस्लिमों पर हमला कर रही है। जिससे मुस्लिम अपने देश में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अमीना मस्जिद के इमाम कारी शमशाद ने कहा कि सरकार को किसी एक वर्ग को खुश करने के लिए दूसरे वर्ग को सताना बंद करना चाहिए। यहां शहर सदर मुफ्ती आस मोहम्मद कासमी, जनरल सेक्रेटरी हाफिज अय्यूब त्यागी, डॉक्टर मोहसीन, मुफ्ती मुजम्मिल, इनाम मेहर कुरैशी, हकीम कारी जरीफ, कारी आस मोहम्मद भसाना, कारी मनव्वर, कारी शमशाद, अब्दुल गफ्फार सैफी, मास्टर अब्दुल रऊफ, मौलाना सादत व कारी शाहबाज आदि मौजूद थे। मौलाना इस्राइल ने सबका शुक्रिया अदा किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts