पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली दौरे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस संगठन और उसकी गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी इस मुलाकात में मौजूद रहे। इस बैठक में राजस्थान में पार्टी की स्थिति, आगामी चुनावों के लिए रणनीति और संगठन के सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कुछ अहम कदमों की योजना बनाई।