मुजफ्फरनगर डीएवी कॉलेज, में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन.

मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलेज बीएड विभाग द्वारा भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन (Alumni Meet) का आयोजन किया गया। देशभर से आए पूर्व छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया और वर्षों पुरानी स्मृतियों को ताजा किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. एम.के. बंसल और अध्यक्ष अमित कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्या डॉ. गरिमा जैन ने सभी का स्वागत किया और डॉ. बंसल ने अपने संबोधन में छात्र जीवन की स्मृतियों के महत्व को रेखांकित किया।सम्मेलन में पूर्व छात्रों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया। बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुनीता शर्मा, जिन्होंने 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति ली, को विशेष रूप से शॉल, स्मृति चिह्न और पौधा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने डीएवी संस्था और छात्रों के साथ अपने जुड़ाव को गर्व का विषय बताया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद, संवाद और हास्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संचालन अविनाश त्यागी, प्रीतवर्धन शर्मा और मैडम किरण ने किया। कार्यक्रम में अनेक शिक्षाविद, पूर्व छात्र व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन को यादगार बना दिया।Top of Form

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts