मुजफ्फरनगर में एक गरिमामय और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक कृषकों के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 5-5 लाख रुपये की प्रतीकात्मक चेक वितरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय स्तर पर हुआ, जिसमें जनपद अम्बेडकरनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल की उपस्थिति रही, जिन्होंने लाभान्वित परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य हरेंद्र जाटव ने योजना से परिजनों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने भी अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों और अन्नदाताओं के सम्मान व कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह प्रशासनिक रूप से मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया।इस मौके पर तहसीलदार राधेश्याम गौड़, नायब तहसीलदार प्रीति, भाजपा नेता मोहन तायल, भाजपा कार्यालय प्रभारी रविकांत पाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तहसील सदर के स्टाफ की अहम भूमिका रही। आयोजन के दौरान सभी परिजनों को बैंक खाते में धनराशि हस्तांतरित की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि सरकार सदैव उनके साथ खड़ी है।यह कार्यक्रम न केवल सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

















