Search
Close this search box.

झांसी में ‘उत्कर्ष 2024’ का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

झांसी के चिरगांव स्थित राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के शिक्षण संस्थान में स्थापना दिवस के अवसर पर “उत्कर्ष 2024” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि रचना विमल आचार्य, हिंदी विभाग, सत्यवती कॉलेज, नई दिल्ली, ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रामायण, रानी लक्ष्मीबाई और देश के किसान पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही भारतीय त्योहारों पर आधारित संस्कृत कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

स्वागत भाषण में डॉ. वैभव गुप्त ने कहा कि यह आयोजन काका जी के सपनों को नया आयाम देने का प्रयास है और सभी का सहयोग इसके लिए आशीर्वाद स्वरूप है। मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय की नैतिक शिक्षा की प्रशंसा की और कहा कि आज के समय में शिक्षा हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा होनहार बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे ने पुलिस बल को तैनात किया। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts