मुजफ्फरनगर। पी आर पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के सभागार में माई भारत, मुजफ्फरनगर द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन तथा जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ राजीव कुमार, पी आर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनघ सिंघल एवं युवा कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सभागार का वातावरण देशभक्ति, उत्साह और प्रेरणा से ओत-प्रोत नजर आया।मुख्य वक्ता डॉ राजीव कुमार ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए आत्मविश्वास, परिश्रम और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है। डॉ राजीव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मबल, चरित्र निर्माण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का मार्ग दिखाया। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि “जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी,” और युवाओं से चुनौतियों का डटकर सामना करने की अपील की।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। युवा चित्रकार सीमा त्यागी, युवा योगाचार्य योगेश कुमार, युवा संगीतकार दिग्विजय सिंह तथा प्रवीण कुमार को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले युवाओं ने इसे अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और आगे भी समाज के लिए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान युवाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। दिग्विजय सिंह, अवनी, राखी एवं शिखा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए अवनी, शिखा और राखी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, युवाओं और आयोजकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
















